March 16, 2025

चुनाव में वोटों के ठेकेदार सक्रिय, उम्मीदवार का सिर चकराया


छुरीकला। नगर पंचायत के अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए होने वाले 11 फरवरी को चुनाव का रविवार को प्रचार प्रसार की शोर गुल थम गई। दोनों पार्टी के बडे नेता आज प्रत्याशी के पक्ष मे सभी वार्ड मे रैली के साथ सभा आयोजित कर मतदाताओं को अपने पक्ष मे करने का प्रयास किया। वहीं भाजपा नेता अपने सरकार की उपलब्धियां गीना रहे है। तो वहीं कांग्रेस नेता नगर की चौतरफा विकास करने का वादा कर रही है। नगर पंचायत छुरीकला पिछड़ा महिला सीट होने से दोनों पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान मे है। तीसरा कोई अन्य प्रत्याशी नहीं होने से कांग्रेस- भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होना है।
इस चुनावी उत्साह में भा.ज.पा., कांग्रेस के प्रत्याशी अपनी जीत के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं, चुनाव प्रचार में प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक दिए है। अंतिम एक दिन का खेल बचा है चुनाव में वोटों के ठेकेदार भी सक्रिय दिखने लगे हैं। कोई अपनी जेब में 50 वोट होने तो कोई 100 वोट डलवाने का दम भर रहा है। दो-चार की तो कोई बात ही नहीं करता। सीधे 100 पर ही पहुंच जाता है। उम्मीदवार के समर्थकों की मार्फत अपनी बात उम्मीदवार तक भी पहुंचते है। फिर सौदा पट जाए तो इन्हें मुंहजुबानी वोटों के दाम पर अपनी जेब नोटों से गरम कर दूसरे के यहां पहुंच जाता है। जानकारों की माने तो अध्यक्ष पद प्रत्याशी जो युवा वोटरों को लुभाने में लगे है। ठेकेदार साथी के साथ घूम रहे है वे अपनी जीत को लेकर काफी उत्सुक है चुनाव जितने के लिए वो हर प्रकार का खेला करने को त्यार है उन्हें नहीं मालूम की ये सौदा कई जगह चल रहा है। इस गणित से उम्मीदवार का सिर चकरा जा रहा है। दरअसल, इन ठेकेदारों ने जिस तरह का गणित प्रत्यशियों को समझाया है उस हिसाब से तो उम्मीदवार के पाले में गेंद आना तय है। 11 फरवरी को मतदान होगा जबकि ठीक चार दिनों बाद 15 फरवरी को परिणाम घोषित हो जायेगा।

वहीं 15 वार्डों मे पार्षद पद के लिए चुनाव लड रहे दोनों पार्टी कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशी पार्षद बनने के लिए घर घर दस्तक दे रहे है। इस बार दोनों पार्टी पार्षद पद के लिए नये चेहरों को मौका दिये जाने से वार्डों मे भी मुकाबला रोचक बन गया है, पार्षद प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार मे कोई कसर नहीं छोड रहे है प्रतिदिन चुनाव का समीकरण बदलने से चुनाव मे जीत हार को लेकर आमजन अनुमान नहीं लगा पा रहे है। सभी अपने जीत के दावा कर रहे है।

Spread the word