भाजपा से सोनी कुमारी झा कि जीत हासिल

नगर पालिका परिषद बाकीमोंगरा से भाजपा कि सोनी कुमारी झा ने लगभग 1600 मतों से अपनी जीत हासिल की है श्रीमती झा अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस की प्रत्याशी माया प्रदीप अग्रवाल को पराजित किया है बाकीमोंगरा परिषद में कुल 30 वार्ड निश्चित है जिसमें10 भाजपा, 13 कांग्रेस, 06 निर्दलीय एवं 01 सीट बहुजन समाज पार्टी को प्राप्त हुआ है।
