April 3, 2025

भाजपा से सोनी कुमारी झा कि जीत हासिल

नगर पालिका परिषद बाकीमोंगरा से भाजपा कि सोनी कुमारी झा ने लगभग 1600 मतों से अपनी जीत हासिल की है श्रीमती झा अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस की प्रत्याशी माया प्रदीप अग्रवाल को पराजित किया है बाकीमोंगरा परिषद में कुल 30 वार्ड निश्चित है जिसमें10 भाजपा, 13 कांग्रेस, 06 निर्दलीय एवं 01 सीट बहुजन समाज पार्टी को प्राप्त हुआ है।

Spread the word