आचार संहिता शून्य घोषित

सचिव छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग नवा रायपुर अटल नगर रायपुर ने पत्र क्रमांक/एफ-54-01/तीन (दो)/न.पा./ समय- अनूसूची/2025/4197 के द्वारा नगरपालिकाओं के आम एवं उप निर्वाचन 2025 हेतु आदर्श आचरण संहिता प्रभावशून्य घोषित करने के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को जारी किया है।
आचार संहिता शून्य की गई, देखें आदेश