एक दशक से बंद पड़ा है बस स्टैंड में लगा वाटर एटीएम, भटक रहे यात्री

कोरबा। नगर पंचायत छुरीकला बस स्टैंड में लाखों खर्च कर लगाया गया वाटर एटीएम पिछले दस साल से बंद पड़ा है, जिसे सुधारने को लेकर पंचायत प्रशासन, अध्यक्ष व पार्षद द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने से वाटर एटीएम कबाड़ में तब्दील होने लगा है। नगर क्षेत्र के यात्रियों व बस स्टैंड में संचालित दुकानदारों के लिए शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराने नगर पंचायत प्रशासन और शासन द्वारा लाखों रुपये खर्च कर दस साल पहले वाटर एटीएम लगाया गया था। लोगों ने बताया कि स्थापना के बाद से पानी नसीब नहीं हुआ है, जिसके कारण यात्रियों व दुकानदारों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। नगर क्षेत्र सहित आसपास ग्राम के सैकड़ों लोगों का छुरी बस स्टैंड से आना जाना लगा रहता है। इसके बाद भी पेयजल की व्यवस्था में सुधार नहीं होने से परेशानी बढ़ी हुई है।