March 30, 2025

सावित्री मरावी रिकार्ड मतों से जीतकर बनी सरपंच


कोरबा। पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी (कला) से श्रीमती सावित्री कामता प्रसाद मरावी ने सरपंच पद पर शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने चतुष्कोणीय मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वियों को विशाल अंतर से जीत हासिल की है। मतदाताओं और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ अपनी खुशी जाहिर की और मिठाइयाँ बाँटी।

श्रीमती मरावी ने कार्यकर्ताओं और सभी मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा, यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि पूरे ग्राम भलपहरी (कला) की जीत है। यह विश्वास और समर्थन जो आपने मुझ पर जताया है, वह मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं आपके विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करूंगी। गाँव का सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देना मेरा कर्तव्य रहेगा।

Spread the word