March 16, 2025

हाउसिंग बोर्ड द्वारा छूट देकर उपलब्ध कराये जायेंगें भवन एवं दुकान


कोरबा। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा दीर्घ काल से अविक्रित भवन एवं दुकान को 10 एवं 30 प्रतिशत छूट देकर विक्रय करने की योजना बनाई जा रही है। छूट योजना में कोरबा में भी कई भवन एवं दुकान को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। लोगों से अपील किया गया है कि मंडल वेबसाईट में जाँच करते रहे तथा कार्यालय के संपर्क में रहे जिससे इच्छुक व्यक्ति छूट का लाभ लेकर भवन एवं दुकान प्राप्त कर सकें।

Spread the word