धूमधाम से मनाया गया होली का त्योहार, उड़े रंग और गुलाल

हरदीबाजार। होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया। लोगों ने जगह-जगह एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया और होली की बधाई दी। हरदीबाजार बस स्टैंड, कॉलेज चौक, बस्ती, रेंकी चौक समेत गली-मोहल्ले में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने डीजे के धुन पर महिलाओं और युवाओं ने खूब मस्ती की और रंग और गुलाल लगाकर होली खेली। इस अवसर पर दयाराम कंवर, मदनलाल राठौर, रमेश अहिर, व्यास राठौर, पिंटू राठौर, रेखराम पांडेय, कमलेश जायसवाल, जगदेव राठौर, बाबूराम राठौर, जगदीश अग्रवाल, लोकेश्वर कंवर, जितेन्द्र राठौर, दिलीप राठौर, मयंक राठौर, तारेस राठौर, विक्की जायसवाल, बजरंग यादव, नरेंद्र अहिर, मोना राठौर, राजाराम राठौर, निलेंद्र राठौर, विनोद उपाध्याय, राजू राठौर, जतिन उपाध्याय, आदित्य राठौर, हरनारायण सोनी, रानू डिक्सेना, शिव नारायण राठौर, किशोर यादव, शिल्पी, शिवम, कान्हा, नित्या, दीक्षा, बेबी उपस्थित रही। वहीं होली पर किसी भी तरह की कोई दुर्घटना न हो जगह-जगह पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी