पूर्व विधायक पुरुषोत्तम के निवास पर खेली गयी होली

हरदीबाजार। पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास पर होली का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी ने एक साथ मिलकर होली खेली और एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। प्रयागराज से आए साधु-संतों ने भी इस उत्सव में भाग लिया और लोगों को रंग-गुलाल लगाकर आशीर्वाद दिया। पूर्व विधायक कंवर ने सभी लोगों को मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि होली के इस पर्व पर पुराने झगड़े-रंजिशों को भूलकर एक दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे तीन सवारी बैठाकर स्पीड में मोटरसाइकिल न चलाएं और शराब का सेवन न करें। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने और कानून को अपने हाथों में न लेने की सलाह दी। इस दौरान पूर्व विधायक बोधराम कंवर, दयाराम कंवर, चंद्रहास राठौर, रमेश अहीर, राजाराम राठौर, निलेंद्र राठौर, विनोद उपाध्याय, धनंजय कंवर, जगदीश अग्रवाल, विजय जायसवाल सहित ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे।