December 23, 2024

एनटीपीसी कोरबा में ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया

कोरबा 16 सितम्बर।एन टी पी सी कोरबा में अन्तरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को अश्वीनी कुमार त्रिपाठी, परियोजना प्रमुुख एनटीपीसी कोरबा के नेतृत्व में एनटीपीसी के कर्मचारियों एवं नगरवासियों की प्रगतिक्लब से जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें कोविड 19 के कारण सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एम. रघुराम महाप्रंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), बी.के. मिश्रा, सी.एम.ओ. (हाॅस्पिटल), एस.के. केषकर महाप्रबंधक (ऐश डाईक प्रबंधन), एनटीपीसी के कर्मचारी एवं यूनियन एशोसियेशन आदि ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान पूरा टाऊनशिप निम्न नारों से गूंजता रहा:- घर-घर में अलख जगाना है, ओजोन परत को बचाना है। शुद्ध हवा और पानी हो, जीने में आसानी हो। पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं, कम से कम एक पेंड़ लगाएँ। ओजोन परत अनमोल रतन, रक्षा का हम करें जतन। बिजली की खपत घटायें, पानी को व्यर्थ न गँवायें। वृक्षारोपण लक्ष्य महान्, एक वृक्ष सौ पुत्र समान। ए. सी. फ्रीज का कम उपयोग, स्वस्थ बनाए, रखे निरोग। ओजोन परत को दाग से बचाओ, अगली पीढ़ी को आग से बचाओ।

रैली के समापन पर अश्वीनी कुमार त्रिपाठी के द्वारा सिल्वर जुबली पार्क जमनीपाली के सम्मुख सभी को ओजोन परत संरक्षण संबंधी निम्न शपथ दिलाई गई – ‘‘मैं ओजोन परत की रक्षा करने, एवं उसमें सुधार लाने के लिए, सदैव हर संभव प्रयास करूँगा। मैं ओजोन परत कोे क्षति पहुँचाने वाले पदार्थों के, उपयोग एवं प्रचालन में, पूरी सावधानी बरतूँगा, एवं उनका निष्पादन सहीं तरीके से करूँगा। मैं ऊर्जा की खपत कम करने एवं ऊर्जा संरक्षण के लिए सदैव प्रयासरत रहँूगा। मैं जीव-जन्तुओं एवं वनस्पति के प्रति, सदैव मन में प्रेम एवं करूणा का भाव रखूंगा। मैं ओजोन परत के संरक्षण हेतु, बनाए गए सभी नियम-कानूनों का, सदैव अनुपालन करूँगा‘‘। इस अवसर पर ड्राईंग, नारा एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को परियोजना प्रमुख अश्वीनी कुमार त्रिपाठी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया एवं प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए नगरवासियों को काॅटन बैग का वितरण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन एस.के. सानबड़, अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) एवं परिचालन पी.के. नंदी वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) द्वारा किया गया।

Spread the word