December 23, 2024

देर रात निहारिका में भयावह एक्सीडेंट.. कार और बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार एक कि मौत दूसरा गंभीर..नशे में धुत्त थे कार चालक

कोरबा के हृदय स्थल निहारिका रोड मे कल रात्री 10 बजे कार ने मोटर सायकल को टक्कर मारकर बाइक सवारों को गंभीर रुप से घायल कर दिया था। कार मे सवार सभी रसूखदार ठेकेदार इतने नशे मे थे कि ऐक्सिडेंट के बाद मोटर सायकल को करीब 80 मिटर तक घसीटते ले गए और आस पास के दुकानो के सीढियों को भी तोडते हुये आगे बढ़ गए। ऐसा लगता है जैसे ऐक्सिडेंट के बाद कार सवार लोग भागने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वे सफलता नही पा सके । उसके पश्चात कार व बाइक सवार लोगो को पुलिस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन सुचना मिल रही है कि बाइक सवार रजगामार निवासी लक्ष्मी चौहान नामक युवक का घटना स्थल से अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी और संजय राठौर अर्फ बाबा राठौर के जांघ की हड्डी कई हिस्सों मे टुट गई है।

रसुकदार ठेकेदार कार सवार तीनो लोग नशे के हालत मे थे जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया था। वे सब बाइक सवार लडके की मौत की सुचना पाते ही अस्पताल से फरार हो गए। कार मे जो युवक बैठे थे सभी नशे की हालत मे थे । पुलिस के द्वारा उनका डाक्टरी मुलाहिजा नही कराया गया जो पुलिस की कार्यशैली को संदेहास्पद बनाता है। आखिरकर कार सवार तीनो रसूखदार ठेकेदार अस्पताल से कैसे फरार हो गए। क्या पुलिस उन्हें बचाने मे लगी है। रजगामार मे ग्रामीण एवं परिजनो मे पुलिस की कार्यशैली पर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। कार मे सवार तीनो युवक स्वयं से अस्पताल से भाग गये या उन्हे भगा दिया गया व उन्हे भगाने मे किसका हाथ है यह जांच का विषय है ।

Spread the word