December 23, 2024

मदकू द्वीप में कल से हरिहरात्मक आराधना महोत्सव का आयोजन

शुभांशु शुक्ला

मुंगेली 17 सितम्बर। पुण्य प्रदायक पुरुषोत्तम मास में हरिहरात्मक आराधना महोत्सव 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक परम पुण्य प्रदायक अश्विन पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर पुण्य सलिला शिवनाथ नदी के तट पर विराजित मांडूक्य ऋषि आश्रम श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू द्वीप (छत्तीसगढ़) में एक माह तक 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक श्री हरिहर आराधना महोत्सव का भव्यतम कार्यक्रम आयोजित है। इस दिव्य समारोह में सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ विश्व शांति एवं जन कल्याण के लिए महामारी संकट निवारण तथा गौ संरक्षण पर्यावरण शुद्धि हेतु प्रतिदिन परम कल्याणकारी श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र 108 पाठ, दशांश होम, रुद्राभिषेक पूजन एवं सहस्त्रार्चन विविध सामग्रीयों द्वारा वैदिक विद्वानों के द्वारा संपन्न होगा। कार्यक्रम प्रातः 8:00 से 12:30 एवं 3:00 से 6:00 बजे सायं तक निर्धारित रहेगा। इस मंगलमय आयोजन में संरक्षक संत श्री राम रूप दास त्यागी महाराज का पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन सुलभ हो रहा है तथा समस्त कार्यक्रम पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य महाभाग के परम कृपा पात्र शिष्य आचार्य पंडित श्री झम्मन शास्त्री महाराज पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष के कुशल आचार्यत्व में सनातन वैदिक परंपरा से संपन्न होगा। आयोजन को सफल बनाने हेतु श्री हरिहर आराधना महोत्सव समिति धर्म संघ पीठपरिषद आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी राष्ट्रोत्कर्ष समिति श्री हरिहरक्षेत्र केदारद्वीप सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी सनातन धर्म प्रेमी भक्तवृंद उत्साह पूर्वक तन मन धन से सहयोगी बनकर सेवा हेतु तत्पर हों, समिति की ओर से अपील की गई है।

पूजा और यज्ञ के दौरान सभी प्रकार की सरकार द्वारा दी गयीं कोरोना से संबंधित गाइडलाइन को फॉलो करना अनिवार्य है। जैसे- *social distancing*, *mask*, और *hand sanitizing* .

अधिक जानकारी के लिए
संपर्क करें -👇
रामरूपदास महात्यागी जी-9479790967
प्रफुल शर्मा जी-9827197418
उचित सूद जी-8199945005 संजय शर्मा जी-930010771

Spread the word