April 10, 2025

CG कॉलेज ब्रेकिंग: कुलसचिव ने परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण पर लगाई रोक

छत्तीसगढ़। रायपुर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने तत्काल प्रभाव से उत्तर पुस्तिका वितरण हेतु रोक लगा दी है।
आपको बता दें आज छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने और देने परीक्षा केन्द्रों में बुलाए जाने के मामले को उच्च शिक्षा विभाग ने संज्ञान में लिया है। उच्च शिक्षा संचालनालय की आयुक्त शारदा वर्मा ने सभी विश्वविद्यालयों के कुल सचिव को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। आयुक्त ने इसे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन का इसे उल्लंघन बताया है। आयुक्त ने सभी को गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने कहा है। 

Spread the word