December 23, 2024

कोरोना अपडेट: दीपका में नायब तहसीलदार सहित 8 नए मरीज मिले, कोरबा जिले में आज 108 हुई संख्या

कोरोना अपडेट अभी-अभी: दीपिका के नायब तहसीलदार सहित 8 और नए पॉजिटिव मिले, संख्या बढ़कर हुई 108

कोरबा 17 सितम्बर। गुरुवार को देर रात जारी एक और मेडिकल रिपोर्ट में कोरबा जिले से 8 और ने संक्रमित दर्ज हुए हैं। इससे पहले जारी रिपोर्ट में 100 संक्रमित चिन्हित हुए थे। देर रात जारी एक और रिपोर्ट के मुताबिक दीपका के नायब तहसीलदार कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनके अलावा ग्राम खोडरी से 2, तेलियामार, पुटी पखना, बोकरामुड़ी, बारीडीह व अड्सरा से 1-1 नए संक्रमित मिले हैं । इन सभी की भी ट्रैवल हिस्ट्री पता करने के साथ इनमें संक्रमण की स्थिति के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया की गई है।

Spread the word