December 23, 2024

कोरबा में शुक्रवार देर रात मिले 76 नए संक्रमित..कुल संख्या हुई 111

कोरबा जिले में कोरोना वायरस ने तेजी से पांव पसारना जारी रखा है। शुक्रवार को जहां दोपहर बाद 35 संक्रमित मिले थे वहीं देर रात जारी एक अन्य मेडिकल रिपोर्ट में 76 और संक्रमित मिले हैं। इस तरह शुक्रवार को कुल 111 संक्रमित दर्ज हुए। पुलिस लाइन में एक संक्रमित मिला है तो वहीं पाली थाना में पदस्थ दो पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए हैं। बाल्को क्षेत्र के पाड़ीमार भद्रा पारा में एक ही परिवार की 3 वर्षीय बच्ची और 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सहित 4 लोग पॉजिटिव आए हैं। आरा मशीन काशीनगर में भी एक ही परिवार के दो बुजुर्ग सहित 3 लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिले के सीएसईबी कॉलोनी कोरबा, पंप हाउस कॉलोनी, आईपी कॉलोनी, वासन गली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका, भिलाई बाजार, रविशंकर शुक्ल नगर, परसाभाठा, रिंग रोड, बेलगरी नाला, बालको आवासीय कॉलोनी, कृष्णा बिहार एनटीपीसी, ग्राम बरपाली, ग्राम उमरेली, ग्राम नवापारा, मेन रोड कोरबा, सीएसईबी कॉलोनी दर्री, एनटीपीसी कॉलोनी, एचटीपीएस कॉलोनी, K-2 बिहार दर्री, अग्रोहा मार्ग गुप्ता गली कोरबा, पंप हाउस कॉलोनी वार्ड क्रमांक 10, कृष्णा नगर कोरबा, जिला चिकित्सालय के दो स्टाफ, ओएस कॉलोनी कोरबा, बलगी कालोनी, कटाई नार कॉलोनी, बुधवारी, शिवनगर रूमगरा, खरमोरा, आरपी नगर, उरगा, नूरी मस्जिद आरा मशीन के निकट, ग्राम भादा कनकी, सर्वमंगला रोड, पाली, साडा कॉलोनी जमनीपाली, कृष्णा बिहार एनटीपीसी, सरस्वती विहार एनटीपीसी व जमनीपाली से ये सभी 76 नए संक्रमित मिले हैं। इनके संपर्क हिस्ट्री पता करने के साथ-साथ इन सभी को उनमें कोरोना संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी जारी है।

Spread the word