December 23, 2024

कोरबा के कोविड- 19 अस्पताल में देर रात कोरोना संक्रमित युवक की मौत, छुरीकला निवासी संक्रमित का रात सवा दो बजे निधन

कोरबा 19 सितम्बर। नगर के ई. एस. आई. सी. कोविड अस्पताल में रात एक कोरोना संक्रमित 29 वर्षीय युवक का असमय निधन हो गया। युवक छुरीकला नगर पंचायत क्षेत्र का रहनेवाला था। कोरोना की जाँच रिपोर्ट पाजीटिव आने पर युवक को इस महीने की पाँच तारीख़ को कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था।
जानकारी के अनुसार कल रात साँस लेने में परेशानी के बाद युवक की तबियत बिगड़ने से डाक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उसकी जान नही बचाई जा सकी और युवक ने रात दम तोड़ दिया। युवक की मृत्यु की सूचना CMHO कार्यालय सहित जिला प्रशासन को भेजी गई है। प्रशासन की निगरानी में कोविड प्रोटोकोल का पालन करते हुए युवक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है।

Spread the word