November 7, 2024

लोरमी के युवा कोमल प्रसाद साहू का छत्तीसगढ़ लोक सेवा में चयन

लोरमी – मुंगेली (राहुल यादव)

लोरमी के फुलवारी (एफ) गांव के युवा कोमल प्रसाद साहू का छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में क्रीड़ा अधिकारी (उच्च शिक्षा विभाग) के पद पर चयन हुआ है।इस सफलता का श्रेय कोमल ने अपने माता-पिता , बड़े भाई,गुरूजन सहित अपने परिवार वालों तथा मित्रों को दिया है . कोमल की स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, मल्हार एंव उच्च शिक्षा गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर से हुआ है । कोमल बचपन से ही मेघावी छात्र रहे हैं साथ ही खेल कूद में बचपन से रूचि रहा है, हॉकी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व तथा क्रिकेट में राज्य स्तर का प्रतिनिधित्व किया है | गुरू घासीदास विश्वविद्यालय को हॉकी, खो-खो तथा कबड्डी में 05 बार प्रतिनिधित्व किया है | इस नौकरी के पूर्व इन्होने जवाहर नवोदय विद्यालय मुंगेली में खेल शिक्षक (संविदा) एंव वर्तमान में झारखंड शासन के शासकीय विद्यालय में खेल शिक्षक के रूप में सेवारत रहे हैं । राष्ट्रीय युवा पुरस्कार नितेश साहू ने कहा कि इन्होंने अब तक के जीवन में सभी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निर्वहन किया, इनकी कठिन परिश्रम, सादगी एंव उच्च विचार मेरे सहित कोमल को जानने वालो के लिए आज प्रेरणास्रोत हैं । ये वो शख्शियत हैं जिन्होंने मुझे ग्रामीण परिवेश से निकालकर गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए प्रोत्साहित किया। आज उनकी काबिलियत एवं सफलता को लेकर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । आशा है इनकी सफलता हम जैसे साधारण परिवार एंव ग्रामीण परिवेश से आने वाले युवाओं के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी ।

Spread the word