December 23, 2024

विद्या मितानों की मांग जायजः धरम कौशिक

रायपुर 21 सितम्बर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश भर के धरनारत विद्या मितान शिक्षकों की मांग जायज है। जिस पर प्रदेश की सरकार गंभीर नही है। इस मुद्दे पर जब सदन में मांग उठाया गया था तब सरकार ने भरोसा दिलाया था कि विद्या मितानों के हित में फैसला जल्द ही लिया जायेगा। उन्होने कहा कि अब न्याय नही मिलने से विद्या मितान धरना देने को विवश हैं। पूरे प्रदेश में युवा बेरोजगार छले जा रहे हैं। वादा पूरा करने के नाम पर कुछ भी नही हो रहा है। उन्होने कहा कि इस कोरोना काल मे जब शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनके मांगों को तत्काल पूरा करना चाहिये। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रतिपक्ष के दबाव के सामने विद्या मितानों की मांग पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार को विवश होना पड़ेगा। विद्या मितानों के प्रदर्शन को हमारा पूरा सर्मथन है।

Spread the word