November 22, 2024

कोरबा चांपा मार्ग पर लोगों को चलना हुआ दुर्भर, प्रशासन नहीं ले रहा खोज खबर

सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली) 28 सितम्बर। इस समय कोरबा चांपा मार्ग की जरजर हालात से इस मार्ग पर लोगों को चलना दुभर हो गया है।इस मार्ग की हालत कितनी खराब है यह किसी से छिपी नहीं है इस मार्ग पर सफर करनाहोता है तो लोगों को क ई बार सोचना पडता है।कोरबा चांपा मार्ग में पुरे मार्ग की सिथति खराब है जगह जगह बडे बडे गड्ढे हो गए है जिससे छोटे वाहनों को निकालने में बडी कठिनाई होती है वही इस मार्ग में बडे बडे टेलरों हाइवा व माल वाहनों का आना जाना कतार में लगा रहता है जिसको देखकर सोच कर मन में एक तरह की भय उत्पन्न हो जाती है कि कहीं इस मार्ग हालात मे कहीं कोई गंभीर दुर्घटना का शिकार होना न पडे।

इस मार्ग मे उरगा पताडी लैंको सरगबुंदिया बरपाली पुरेना मड़वारानी बंजारी नाका कोथारी सोहागपुर मोड फरसवानी गांवों के पास बडे बडे गड्ढे बन गए है सबसे ज्यादा सडक की खराब सिथति उरगा पेट्रोल पंपो के पास है जहां पानी के नाली की दिशा रोक कर सडक की ओर कर दिए है और पेट्रोल पंप क्षेत्रों की धुलाई की खराब पानी को सडक पर छोडा जाता है वही इन क्षेत्रों में ट्को की धुलाई यहां करने पर पानी से भारी वाहन चलने से अत्यंत खराब हो गए है।पिछले दिवस कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने लोक निर्माण विभाग या संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों तथा ठेकेदारों को सडक मरम्मत करने को कहा था लेकिन इस मार्ग की मरम्मत अभी तक शुरू नहीं हुई है पिछले म ई जून माह में इस कोरबा चांपा सडक मार्ग की मरम्मत के लिए चौदह करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृति हुई और ठेकेदार के माध्यम से मरम्मत कराया गया जो चौदह दिन तो क्या एक दिन की रिमझिम बारिश को सहन नहीं कर पाई और जहाँ जहाँ रिपेयरिंग किए थे वह उखड़ गई और फिर बडे बडे पहले की भांति पुनः हो गए और चौदह करोड़ रुपये सरकार का पानी में बह गया।इस वर्ष इन क्षेत्रों में उतनी वर्षा हुई नहीं जो पिछले वर्षों में होती थी। इस वर्ष तीन चार दिन ही अच्छा पानी गिरा है। बाकी दिन सूखा गया है। मरम्मत कार्य घटिया हुआ है।इस कोरबा जिले के महत्वपूर्ण मार्ग को जल्द से जल्द मरम्मत कर सुगम चलने लायक बनाई जानी चाहिए ताकि सभी को राहत मिल सके। इस मार्ग पर प्रति दिन हजारों की सँख्या मे छोटे बडे वाहनों का आना जाना होता है ताकि सभी को राहत मिल सके।

Spread the word