December 23, 2024

खेतों में लगी धान के फसलों में लगी अनेको तरह की बीमारियों से किसान परेशान, अभी तक कृषि विभाग द्वारा कोई शिविर आयोजित नहीं हुआ

सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली) 28 सितम्बर। अन्नदाता कहे जाने वाले किसान इस समय काफी परेशान है उनके खेतों मे लगे धान के फसलों में अनेको तरह की बीमारियां लग रही है जिसमें बँकी तितली क्ई तरह की माहो तना छेदक सडन गलन झुलसा जलन कीट पतंगों आदि बीमारियां होने से किसाने परेशान है कंई किसानो ने बताया कि जो दवाई डाल रहे है वह असर नहीं कर रही है दवाई दुकान में जाकर बताया जाता है और दुकान दार जो दवाएं देता है उसी का छिडकाव करते है कभी कभी दवाई काम करती है और कभी कभी नहीं करती ।इन किसानों को उचित बताने वाले लोगो का कहीं अता पता नहीं है अभी तक कृषि विभाग करतला द्वारा कृषि शिविर का आयोजन नहीं किया है जबकि ऐसे समय में किसानों के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के कृषि शिविर कीसख्त आवश्यकता है ऐसे समय में कर्मचारियों का अता पता नहीं है जबकि ऐसे समय में आगे रहना चाहिए और कृषि उपकरण और दवाओं का वितरण शिविर लगाके करना चाहिए कृषि अधिकारी द्वारा इस सँबँध मे बात करने पर लाक डाउन की बात कहीं जाती है जबकि कुछ पंचायतों में ही लाक डाउन है बाकी पंचायते खुली हुई है वहां शिविर किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा।ऐसे समय में किसानो को बहुत लाभ हो सकता है।किसान अपने अपने खेतों में चार पांच बार से अधिक दवाओं का छिडकाव कर चुके है फिर न ई न ई तरह की बीमारी आ जा रही है किसाने इस तरह की बीमारियों से काफी परेशान हैअभी कृषि सेवा केन्द्र दस से बारह बजे खोलने का निर्देश है उसको ज्यादा समय दिया जाना चाहिए ताकि किसान दुर गांव से आकर दवाई ले सके।

Spread the word