January 12, 2025

गरियाबंद के धवलपुर वन परिक्षेत्र के पारागांव में करंट की चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत

अजय शर्मा
रायपुर 28 सितम्बर। गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगभग 38 किलोमीटर दुर धवलपुर वन परिक्षेत्र के पारागांव में करंट के चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत होने की जानकारी मिली है, हाथी लगभग 25 से 30 की संख्या में जरण्डी जंगल से होते हुए जंगल धवलपुर, नवापारा, धवलपुर को पार करते हुए आज पारागाँव में हाथी लगभग सुबह -सुबह 3 से 4 बजे के बीच पहुँचा था और हाई टेंसन बिजली की तार की ऊँचाई नीचे होने के कारण जंगली हाथी करंट के चपेट में आ गया और जंगली हाथी की मौत हो गई, मौत की जानकारी जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को लगी तो बडी संख्या मे लोग उसे देखने को भीड़ भारी मात्रा में लगना चालू हो गया.

आपको बता दे कि गरियाबंद जिला के मैनपुर धवलपुर वनक्षेत्र में पहली बार करंट लगने से जंगली हाथी की मौत हुई है, बीते एक वर्षो से लगातार उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के पहाडी ईलाके आमामोरा, ओंढ, कुकराल, नगराल, और आसपास के गांव में हाथियों का दल पहुँचता रहा है और पिछले एक सप्ताह से हाथियों का दल गरियाबंद जिला के आस पास गाँव और मैनपुर धवलपुर के आसपास लगातार विचरण करते हुए धान के फसलों को नुकसान पहुचाता रहा है.

साथ ही वन विभाग के स्थानीय अधिकारी /कर्मचारी पहुँच कर निरीक्षण कर रहे है इसके साथ-साथ रविवार रात को एक जंगली वयस्क नर हाथी की बिजली के तार में चिपकने से मौत होने की जानकारी मिली है, और जानकारी लगते ही जिले के वनमंडलाधिकारी मंयक अग्रवाल व वन अफसर मौके पर पहुँच चुके हैं ,आखिर जंगली वयस्क हाथी की मौत कैसे हुए इसकी जाँच जारी है.

Spread the word