December 23, 2024

CG BREAKING : पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक पुन्नू लाल मोहले की पत्नी का निधन

मुंगेली । प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले की पत्नी द्वारिका मोहले ने दुनिया को अलविदा कह दिया. स्वास्थ्य बिगड़ने पर उनका इलाज राजधानी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. गृह ग्राम दशरंगपुर में आज उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, द्वारिका मोहले को ब्लड प्रेशर व शुगर की बिमारी थी. करीब 2 हफ्ते पहले उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, लेकिन इलाज के बाद वह स्वस्थ हो चुकी थीं. इसके बाद घर पर रहने के दौरान उनकी हालत दोबारा बिगड़ने लगी.

स्वास्थ्य दोबारा खराब होने के बाद उन्हें रायपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. वहीं दिल का दौरा पड़ने से आज उनका निधन हो गया.

Spread the word