December 26, 2024

वैज्ञानिक कीर्ति कश्यप बने ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय सचिव

लोरमी। राहुल यादव लोरमी के वैज्ञानिक कीर्ति कश्यप को ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर लोरमी के लोगों में बड़ी हर्ष व्याप्त है श्री कश्यप ने बताया कि आने वाले समय में ओबीसी के विकास के लिए बढ़ चढ़ कर निस्वार्थ सेवा व उपलब्धियां दिलाने की बात कही व सफलता पाने का श्रेय ओबीसी महासभा को देते रहूंगा इस नियुक्ति के लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू सहित पूरी छत्तीसगढ़ ओबीसी भाइयों व बहनों माताओं सभी को श्रेय दिया है।

Spread the word