November 7, 2024

राष्ट्रीय एवं राजकीय शोक के बाद भी मना मोबाइल तिहार, धड़ाधड़ बंटे मोबाइल

न्यूज एक्शन। नगर पालिक निगम कोरबा को राजकीय व राष्ट्रीय शोक से कोई लेना-देना नहीं है। यहां तक की निगम अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश की तनिक भी चिंता नहीं है।
राजकीय शोक हो या राष्ट्रीय शोक कोरबा नगर पालिक निगम को इससे कोई सरोकार नहीं है! ऐसा इसलिए क्योंकि यहां के अधिकारियों के लिए शोक से ज्यादा महत्वपूर्ण मोबाइल तिहार है। जी हां, इस तिहार के आगे निगम अधिकारियों को सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश भी नजऱ नहीं आता है। पहले छत्तीसगढ़ के राज्यपाल दिवंगत बलराम दास टंडन के निधन पर घोषित अवकाश में भी सभी जोन कार्यालय खोल संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल बांटने का कार्य बदस्तूर जारी रहा, लेकिन हद तो तब हो गई जब शुक्रवार को भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर घोषित अवकाश पर भी इनका तिहार जारी रहा। दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर जहां पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, आंखो से आंसू थम नहीं रहे है लेकिन इन सबके बीच मोबाइल तिहार को जरूरी समझना अधिकारियों की ढिंढता को दर्शित करता है। शहर के भाजपा नेताओं ने भी नगर पालिक निगम के इस रवैय्ये की आलोचना की है। उनका कहना है कि आज देश ने अनमोल रत्न खोया है ऐसे में राष्ट्रीय शोक के बीच किसी प्रकार का तिहार मनाना समझ से परे है। यह ठीक है कि योजना को अमलीजामा पहनाना चाहिए लेकिन दिन विशेष पर इसे स्थगित करना था।

Spread the word