December 23, 2024

रामपुर विधानसभा सीट पर सशक्त दावेदार को मिलेगा टिकट – जोगी


न्यूज एक्शन । मिशन 2018 को लेकर राजनीतिक दल कमर कस चुकी हैं । पार्टियों में प्रत्याशी चयन को लेकर कवायद चल रही है । इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जकांछ ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं । बाकी बचे सीटों पर सशक्त उम्मीदवारों की तलाश चल रही है।जकांछ कोरबा जिला के कटघोरा विस सीट पर गोविंद सिंह राजपूत एवं कोरबा विस सीट पर रामसिंह अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है ।रामपुर विस एवं पाली तानाखार सीट पर अभी जकांछ ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं । इस संबंध में पार्टी सुप्रीमों अजीत जोगी से न्यूज एक्शन ने खास बातचीत की । जिसमें श्री जोगी ने कहा कि रामपुर विधान सभा सीट के लिए सशक्त दावेदार की तलाश की जा रही है । रामपुर सीट के लिए जीताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा । इसे लेकर पार्टी मंथन कर रही है । पाली तानाखार सीट पर भी विशेष निगाह बनाए रखने की बात श्री जोगी ने कही है ।

Spread the word