December 24, 2024

लायन्स क्लब कोरबा का सेवा सप्ताह शुरू, पहले दिन गांधी-शास्त्री का वंदन और कोविड सेंटर में भोजन वितरण

कोरबा 3 अक्टूबर। लायंस क्लब ऑफ कोरबा इन दिनों
2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मन रहा है। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री जयंती अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के पहले दिन शांति और अहिंसा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व कर्तब्य निष्ठा के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सेवा सप्ताह की शुरुआत की गयी।

सेवा कार्य के औपचारिक शुरुआत के बाद सभी सहभागी अग्रसेन भवन पहुंचे। यहां कोविड मरीजों को अक्टूबर माह में प्रत्येक शुक्रवार को 200 पैकेट भोजन की व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल थे। आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा के आग्रह पर लायंस क्लब ऑफ कोरबा ने कोविड अस्पताल कोरबा मे माह अक्टूबर में सप्ताह मे एक दिन शुक्रवार को कोरोना मरीजों को
200 पैकेट भोजन उपलब्ध कराया जायेगा, जिसका लगभग एक बार का खर्च 7000 से 8000 रुपये तक की राशि कोरबा क्लब के ला. अशोक मोदी व ला. राजकुमार अग्रवाल ( श्वेता ) के द्वारा प्रदान की जाएगी। भोजन वितरण की शुरूआत सेवा सप्ताह के प्रथम दिन शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं क्लब अध्यक्ष लायन सत्येन्द्र वासन की अध्यक्षता में की गयी। क्लब सचिव लायन मीनासिंह, लायन श्रीकांत बुधिया, लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), कोषाध्यक्ष लायन सुभाष अग्रवाल (आर.पी. नगर), लायन आनन्द जायसवाल, लायन मधु पांडेय, लायन बृजमोहन शर्मा, लायन दर्शन दुआ, लायन दीपक माखीजा, लायन नन्दकिशोर अग्रवाल ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कोविड -19 के नियमो का पालन करते और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ने अपनी भागीदारी निभाई।

Spread the word