December 23, 2024

कोरबा : कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान आज तीन संक्रमित की मौत

कोरबा जिले के तीन कोरोना संक्रमित आज ज़िंदगी की जंग हार गए। जिले के कोविड अस्पताल में आज तीन कोरोना संक्रमित पुरुषों की मौत हो गई। पथर्री पारा निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग ने कल देर रात कोविड अस्पताल में अंतिम साँस ली। महाराणा प्रताप नगर निवासी 50 वर्षीय पुरुष का निधन रात लगभग २ बजे हुआ। वहीं एक और बुधवारी बाज़ार पारा में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग ने सुबह 6 बजे के आसपास अंतिम साँस ली। तीनो बुज़ुर्गों को कोरोना पाजीटिव आने पर इलाज के लिए ईएसआईसी भवन के विशेष कोविड अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार प्रशासन की निगरानी मे कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए कल किया जाएगा।

Spread the word