December 23, 2024

ए सी बी चाकाबुड़ा के दफ्तर में डकैती, एस पी सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचा, छानबीन आरंभ

कोरबा 4 अक्टूबर। जिले के दीपिका थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकाबुडा गांव स्थित एसीबी कंपनी में अज्ञात नकाबपोश डकैत घुसे हुए थे जहां से वे सुरक्षा में तैनात गार्डों को बंधक बनाकर लाखों रुपये ले भागे हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस के अधिकारिक सूत्र बताते हैं कि लूट की वारदात में शामिल लोगों ने लगभग ₹300000 से अधिक की रकम की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इस लूट की वारदात के बाद जिले में सनसनी फैल गई है और पुलिस के अधिकारियों की टीम मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा कि डकैती की वारदात में कितने लोग थे और रकम कितनी थी।

Spread the word