December 23, 2024

विनोद ने अकेले छोड़ी पार्टी , साथियों ने छाड़ा पल्ला , कहा हम जकांछ के साथ


न्यूज एक्शन । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने हजारों साथियों के साथ पार्टी छोड़कर कांग्रेस प्रवेश का दावा किया है । मगर जिन हजारों साथियों के भी पार्टी छोड़ने की बात विनोद कर रहे हैं उन्होंने विनोद के दावे की हवा निकाल दी है । उनके साथी अब भी जकांछ के सदस्य होने की पुष्टि करते हुए विनोद के दावे का खंडन कर रहे हैं । न्यूज एक्शन से हुई खास चर्चा में जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी ने इसकी पुष्टि की है ।उनके अनुसार जिन साथियों के पार्टी छोड़े जाने की बात कही जा रही है उसमें से प्रशांत त्रिपाठी बिलासपुर , दीक्षा दुर्ग एवं अशोक सोलवानी रायपुर में सहित अन्य इसका खंडन कर चुके हैं ।जोगी ने कहा कि पार्टी साफ छवि के व्यक्ति को ही टिकट देगी।जो जीतकर जनता की सेवा करें ।आपराधिक प्रकरण एवं खराब छवि वालों को पार्टी टिकट नहीं देगी।

Spread the word