November 22, 2024

सड़क बना गैरेज, लग रहा जाम

न्यूज एक्शन। ट्रांसपोर्ट नगर की अधिकांश सड़क गैरेज बन चुकी है। सड़क पर ही भारी वाहनों के मरम्मत का काम चलता है जिससे मार्ग पर रोजाना जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। यातायात पुलिस की बार-बार समझाईश के बाद भी गैरेज संचालक हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर नियम कायदों को तोड़ रहे हैं। ट्रांसपोर्ट नगर में गैरेज की भरमार है। खासकर नवीन टाईल्स वाले मार्ग के दोनों किनारों पर तो गैरेज संचालकों ने कब्जा ही कर रखा है। दोनों किनारों पर भारी वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर उसकी मरम्मत की जाती है। स्थिति यह बन जाती है कि इस मार्ग से पैदल व दुपहिया तक गुजरना मुश्किल हो जाता है। चार पहिया व अन्य माल वाहकों की बात ही छोड़ दिया जाए। इसकी लगातार शिकायत यातायात पुलिस से की जाती रही है। जिस पर यातायात पुलिस गैरेज संचालकों को सख्त हिदायत देते हैं, लेकिन यातायात पुलिस के लौटते ही गैरेज संचालक पुन: अपना पुराना धतंगा शुरू कर देते हैं। क्योंकि इन गैरेज संचालकों के पास रोड के सिवाए और कोई स्थान नहीं है। नवीन टाईल्स वाले मार्ग ही नहीं बल्कि इंदिरा स्टेडियम रोड से लेकर यहां से जुड़े अन्य मार्गों में दर्जनों की संख्या में ऐसे गैरेज यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं। नगर निगम को चाहिए कि ऐसे गैरेज संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करे ताकि आम जनता को जाम से निजात मिल सके।

Spread the word