December 23, 2024

स्वास्थ्य विभाग में संविदा पदों में भर्ती के लिए चयन और प्रतिक्षा सूची जारी

कोरबा 05 अक्टूबर 2020. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न संविदा पदो में भर्ती ं के लिए अंतिम चयन सूची और प्रतिक्षा सूची जारी कर दी गई है। चयन सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। यह सूची जिला कोरबा के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट कोरबा डाट जीओव्ही डाट इन पर उपलब्ध है जिसका अवलोकन किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2018-19 में डेंटिस्ट, फिजियोथेरोपिस्ट, स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लाक एकाउंट मैंनेजर, डाटा एंट्री आपरेटर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट एवं लैब टेक्निशियन जैसे 21 विभिन्न संवर्गों में संविदा पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।

Spread the word