December 25, 2024

लोरमी : अतिक्रमण की शिकायत के 7 दिनों बाद भी नही हुई कार्यवाही,उग्र आंदोलन की तैयारी

लोरमी (मुंगेली) राहुल यादव

लोरमी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 मजगांव में अतिक्रमण करने का मामला सामने आया था अतिक्रमण का आरोप और किसी पर नहीं बल्कि नगर पंचायत लोरमी के एल्डरमेन पालेश्वर राजपूत एवं गांव के ही चूरामणी राजपूत पर लगा था। इसकी शिकायत पार्षद घंशु राजपूत के नेतृत्व में वार्डवासियों ने तहसीलदार से की और उन्हें ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की गई थी । इस पूरे मामले में पार्षद घंशु राजपूत ने कहा था यदि सात दिन के भीतर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई अधिकारियों द्वारा नहीं की गई तो तहसील कार्यालय का घेराव किया जाएगा। जिसे आज सात दिनों बाद भी बेजा कब्जा करने वाले एल्डरमैन पर अब तक कोई कार्यवाही नही होने से वार्ड के पार्षद व वार्ड वाशियों में आक्रोश देखने को मिल रहा ,, कही न कही इस मामले में राजनीतिक दबाव के कारण अधिकारी नही कर रहे कोई कार्यवाही,,, वही इस पूरे मामले में वार्ड वाशियों व पार्षद घँसु राजपूत ने अधिकारियों पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है और जब कार्यवाही नही होगी हमारा आंदोलन जारी रहेगा.. बर हाल देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब तक अवैध बेजा कब्जा करने वाले एल्डरमैन पर कार्यवाही होती हैं…

Spread the word