December 23, 2024

कोरबा जिले में गुरुवार को मिले 162 कोरोना संक्रमित

कोरबा। कोरबा जिले में गुरुवार को कोरोना के 162 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इन संक्रमितों में जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम कथरीमाल, दमखांचा मड़वारानी, गुमियाभाटा, उमरेली नोनबिर्रा, गिधौरी, केराकछार, पटिया पाली, मौहर, गाडापाली, पुरैना, सरई पाली, बरपाली सरगबुंदिया से कुल 34 संक्रमित मिले हैं। सराईपाली में एक ही परिवार के 4 सदस्य संक्रमित हुए हैं। कटघोरा विकासखंड के अंतर्गत एचटीपीएस कॉलोनी दर्री, ऊर्जा नगर गेवरा , अयोध्यापुरी जमनीपाली, बांकी मोंगरा, ग्राम बाता, बिंझरी, लखनपुर, कटघोरा वार्ड 4, वार्ड 3, वार्ड 9, ढेलवाडीह, घुंचापुर, परम मित्र नगर बतारी, रजकम्मा, देवरी, विजयनगर, मुढ़ाली, विकासनगर कुसमुंडा, विश्राम नगर, झाबर, प्रगति नगर दीपका, प्रेम नगर कुसमुंडा, नागिनझोरकी, छुरी बिशनपुर, कासईपाली चाकाबुड़ा, दीपका चौक, दर्री जमनीपाली, जमनीपाली बस्ती, गरुण नगर से कुल 51 संक्रमित मिले हैं।
कोरबा विकासखंड के अंतर्गत सीतामढ़ी मेन रोड, आरपी नगर फेस 2, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा, संजय नगर, इंदिरा विहार टीपी नगर, डीडीएम रोड तुलसी नगर, नेहरू नगर, निहारिका, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा पूर्व, एमपी नगर, न्यू काशी नगर, रानी रोड, टीपी नगर, रामसागर पारा, पानी टंकी, कोरबा, मुड़ापार, नगर पालिक निगम, इंदिरा नगर दुरपा रोड, ओमपुर कॉलोनी, मुड़ापार बाईपास, ग्राम कलमीभाठा तिलकेजा, 100 बेड, सर्वमंगला रोड निवासी एक चिकित्सक, पटेल पारा कोरबा, कृष्णा नगर, मानिकपुर, आईटीआई रामपुर, मेडिसिन सेंटर बालको, राजगामार, ग्राम गोढ़ी, भैंसमा, ग्राम खोड्डल, बगबुड़ा से कुल 57 संक्रमित मिले हैं । एमपी नगर कॉलोनी में 2,8 व 9 साल के बच्चे सहित एक ही परिवार के 4 संक्रमित पाए गए हैं। पाली विकासखंड के ग्राम हरदीबाजार पुरानी बस्ती, ग्राम मुनगाडीह, चैतमा, पीएचसी लाफा में पदस्थ चिकित्सक सहित कुल 17 संक्रमित पाए गए हैं। हरदीबाजार क्षेत्र से ही कुल 13 संक्रमित मिले हैं जिनमें एक ही परिवार के 6 सदस्य भी शामिल हैं। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा, पचरा और भलपहरी से कुल 3 संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों को कोरोना के लक्षण अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word