December 23, 2024

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ विकासखण्ड एवं जिला इकाई कोरबा के कार्यकारिणी का हुआ गठन

कोरबा बी आर सी अंधरीकछार में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारिणी का गठन पूर्व कार्यकारी प्रांताध्यक्ष एवम प्रांतीय पंजीयन समिति के सदस्य श्री ओम प्रकाश बघेल एवम संघ के पूर्व प्रांतीय आई टी सेल प्रमुख श्री मुकुंद उपाध्याय के मार्गदर्शन में किया गया । जिला कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष श्री नित्यानंद यादव एवम जिला सचिव श्री विपिन यादव को सर्वसम्मति से बनाया गया । करतला ब्लॉक से श्री जय कृष्ण राठिया सचिव श्री ललित जगत ,कोरबा ब्लॉक से श्री यु सी कांत एवम सचिव श्री प्रदीप राठौर ,कटघोरा ब्लॉक से श्री अजय प्रताप सिंह एवं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती निशा चंद्रा एवम सचिव श्रीमती अनिता राठौर को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में श्री विनय शुक्ला, टी डी टोन्डे, घनश्याम श्रीवास,दिनेश सोनवान,महेंद्र पटेल, जय कुमार राठौर,अमृत साहू,श्रीमती अनिता राठौर ,सादिक अंसारी, सुश्री जोशन आदित्य,एवम बड़ी संख्या में तीनों ब्लॉक के शिक्षक उपस्थित रहे।

Spread the word