December 23, 2024

आस्था के केन्द्रों को खदान विस्तार से नही खतरा – जयसिंह


कोरबा।कुसमुंडा खदान विस्तार से आस्था केन्द्र माँ सर्वमंगला मंदिर एवं कनकेश्वर धाम के प्रभावित होने की अफवाह उड़ाने की बात शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल ने कही है । विधायक श्री अग्रवाल का कहना है कि खदान विस्तार से इन आस्था केन्द्रों को प्रभावित नहीं किया जाएगा , एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों ने उन्हें लिखित में आश्वासन दिया है कि माँ सर्वमंगला मंदिर एवं कनकेश्वर धाम को विस्तार से कोई दुष्प्रभाव नहीं होगा । प्रबंधन के अधिकारियों के लिखित आश्वासन उनके पास मौजूद है ।उन्होंने अपील की है कि अफवाह से सावधान रहें और किसी के बहकावे में न आएं । दोनों आस्था के केन्द्रों को कोई भी प्रभावित नहीं कर सकता है ।

Spread the word