December 23, 2024

केदार के पुत्र विकास लड़ेंगे कटघोरा विधानसभा से चुनाव

न्यूज एक्शन। जिले के वरिष्ठ नेता केदार नाथ अग्रवाल के पुत्र विकास अग्रवाल (विक्की) कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेगे। अधिकारिक जानकारी के अनुसार उनके द्वारा अब इसकी तैयारी भी प्रारंभ कर दी गई है।
केदारनाथ अग्रवाल की पहचान एक जमीनी नेता के रूप में रही है और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के बीच उनकी पकड़ को नकारा नहीं जा सकता। खासकर कोयलाचंल क्षेत्र में एक लंबे अरसे से श्री अग्रवाल मजदूरों और किसानों के बीच कार्य करते रहे है। उनकी समस्याओं को लेकर समय-समय पर आंदोलन भी करते रहे है ऐसी स्थिति में उनके पुत्र विक्की उर्फ विकास अग्रवाल के चुनाव मैदान में उतरने से अन्य प्रत्याशियों के लिए खतरे की घंटी बज गई है। निश्चित रूप से केदारनाथ अग्रवाल के कार्यो का फायदा उनके पुत्र को मिलेगा। इस संबंध में केदारनाथ अग्रवाल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इस समय मैं किसी भी राजनीतिक दल में नहीं हूं और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में 25-30 हजार मेरे समर्थक है। मैं किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन नहीं दे रहा हूं। मेरा अपने समर्थकों से आग्रह है कि वे मेरे पुत्र के पक्ष में कार्य करें।

Spread the word