January 13, 2025

अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा प्रख्यात शेफ रिपु दमन हांडा का लाईव कार्यक्रम रविवार की शाम पाँच बजे

कोरबा 11 अक्टूबर। अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा हर वर्ष अग्रसेन जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष कोविड 19 के बावजूद अग्रवाल सभा अपने कार्यक्रम स्थगित नहीं कर रहा है। अपितु online कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

इसी सिलसिले में प्रख्यात शेफ रिपु दमन हांडा का लाईव कार्यक्रम रविवार की शाम पाँच बजे आयोजित है। इसमें रिपु दमन हांडा स्वयं सभी अग्रवाल बंधुओं से मुख़ातिब होंगे और न केवल नई नई रेसिपी के बारे में बताएंगे बल्कि डाइट प्लान के भी बताएँगे और बताएंगे कि अच्छा खाना खाते हुए भी डाइट प्लान कैसे करें और वजन कैसे घटाएं। वे लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी देंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, सचिव बजरंग अग्रवाल, महाविद्यालय अध्यक्ष राजू अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्षा सरिता अग्रवाल, सचिव सपना केडिया, नवयुवक मंच के प्रियम अग्रवाल, अंकित केडिया, राहुल अग्रवाल सक्रिय हैं।
कार्यक्रम का संचालन संजय बुधिया द्वारा किया जाएगा। अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अपील की है कि समाज के लोग ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में अपना पंजीयन करवाएं और कार्यक्रम को सफल बनाएँ।

Spread the word