December 23, 2024

बालको प्रबंधन ने शुरू किया कोरबा- बालको सड़क का कार्य

कोरबा 11अक्टूबर। लंबे समय से बाल्को और कोरबा के बीच सड़क काफी खराब थी। जहां से बड़ी एवं छोटी गाड़ियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी समस्या को देखते हुए बालकों प्रबंधक ने रोड का काम शुरू कराया है।

याद रहे कि अब तक बारिश की वजह से काम नहीं हो पा रहा था। बारिश के खत्म होने के पश्चात रोड का काम तेज गति से आरंभ कर दिया गया है। कोरबा से बालको की ओर आ रहे राहगीरों को अब मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बालको को कोरबा से जोड़ने वाली सड़क मानसून के दौरान परसाभाठा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। बारिश के बंद होते ही बालको प्रबंधन ने परसाभाठा क्षेत्र में सड़क की मरम्मत का काम प्रारंभ कर दिया है। सड़क के ठीक हो जाने से आम नागरिकों को आवागमन में सहूलियत हो।

Spread the word