November 22, 2024

कुदुरमाल पंचायत में पी एम आवास घोटाला की विधायक कंवर ने की जांच की मांग

कोरबा 14 अक्टूबर। ग्राम पंचायत कुदुरमाल में 200 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अपात्र बता दिया गया है। यहां की महिलाओं ने मामले में पंच, सरपंच और सचिव के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और हितग्राहियों का नाम जोड़ने का आग्रह किया है। कंवर का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2011 की जनगणना सूची में जिनका नाम है, इन लोगों को पात्र से अपात्र कर दिया गया है। उनका घर अभी भी खपरैल और प्लास्टिक से ढका हुआ है। हितग्राहियों ने इसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ से भी की है। शिकायत के बाद जिला पंचायत सीईओ ने जनपद सीईओ से जांच-प्रतिवेदन भी मांगा है। जिन लोगों का नाम काटा गया है, वे सभी पात्र हैं। ऐसे लोगों को योजना का लाभ मिलना चाहिए। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही आवास मित्रों को हटा दिया गया है। 2 साल बाद भी मानदेय नहीं मिला है। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। विधायक ने केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को भी हितग्राहियों के आवासों की तस्वीर भेजी है।
जिला पंचायत के एपीओ बीपी भारद्वाज का कहना है कि पात्र और अपात्र की सूची का अनुमोदन ग्राम सभा में कराया जाता है। इसके अनुसार ही पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाता है, जिनका सूची में नाम कट गया है, उनको लाभ नहीं मिलता।

Spread the word