December 23, 2024

कोरबा : जिले में मंगलवार को मिले 199 कोरोना संक्रमित

कोरबा। कोरबा जिले में मंगलवार को भी 199 कोरोना संक्रमित मिले हैं। रैपिड एंटीजन, ट्रूनॉट और आरटीपीसीआर पद्धति से कराई गई जांच में संक्रमित मिले हैं। करतला ब्लॉक के ग्राम बेहरचुआ, सरइडीह, कोथारी, भेलवाटार, बरपाली, कथरीमाल, फरसवानी, कचोरा, कछार से कुल 29 संक्रमित दर्ज हुए हैं। कटघोरा ब्लॉक के एचटीपीएस कालोनी दर्री, आदर्श नगर, विकास नगर, जीटीपी कैंप कुसमुण्डा, बलगीनगर, बलगी कालोनी, बांकीमोंगरा कालोनी, दीपका कालोनी, ज्योतिनगर दीपका, कटघोरा, ढेलवाडीह, कटघोरा वार्ड 3, अमरपुर, घुंचापुर, नेहरूनगर, गजराबांकी, सुभाष नगर दीपका, प्रगति नगर, झाबर बस्ती, भिलाई बाजार, ऊर्जानगर दीपका, आजाद चौक, एनटीपीसी जमनीपाली, पुष्पलता कालोनी, यमुना विहार, कोरबा ब्लॉक से अग्रोहा भवन के निकट, तुलसीनगर, सीएसईबी कालोनी कोरबा, सेक्टर-3 बालको टाउनशिप, विद्युत विहार सीएसईबी कालोनी, आरएसएस नगर, मुड़ापार, जनपद पंचायत कोरबा, लक्ष्मणबन, रामसागरपारा, दर्री रोड रामसागरपारा, जेपी कालोनी, पंपहाउस कालोनी, इंडस्ट्रियल एरिया खरमोरा, सुभाष ब्लाक, मुड़ापार पार्षद निवास के सामने, एमपी नगर, ईएसआईसी हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, कोरबा, शिवाजी नगर, बुधवारी, आईटीआई रामपुर, कोहड़िया, मानिकपुर, बालको टाउनशिप, पोड़ीबहार, आजाद नगर बालको, भदरापारा, ईरीगेशन कालोनी, पथर्रीपारा, आरा मशीन, रजगामार, रिसदी, गांधी चौक कोरबा, पुरानी बस्ती कोरबा, बरपारा कोहड़िया, ईमलीडुग्गू, कोसाबाड़ी, गेरांव बस्ती चचिया, चचिया बीजपारा कुदमुरा, ढेंगुरडीह, कोरकोमा, तिलकेजा, शांतिविहार कोरबा, पाली ब्लॉक से ग्राम राहाडीह, हरदीबाजार, कुटेलामुड़ा, ढेलवाडीह, शिवपुर, बापापूती बोतलपारा, ग्राम मादन, रतिजा, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक से ग्राम बांधापारा सेन्हा, पोड़ीउपरोड़ा से कुल 199 संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों को उनमें संक्रमण के लक्षण अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word