December 23, 2024

दर्री पुलिस ने रिकार्ड पांच घन्टे में चोरी का किया खुलासा, आरोपी किये गए गिरफ्तार

कोरबा 21 अक्टूबर। जैलगांव अयोध्यापुरी में बीती रात ठेकेदार के घर घुसकर अज्ञात व्यक्तियों ने लाखों के गहने की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन आरोपी ज्यादा देर तक पुलिस से बच नही सके। महज 5 घंटे में ही दर्री पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

गौरतलब है कि अयोध्यापुरी बस्ती में निवासरत ठेकेदार रविन्द्रनाथ सिंह के घर से मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात लोगों ने दो लाख रुपये कीमती सोने चांदी के जेवरातों को पार कर दिया। घटना की जानकारी होने पर प्रार्थी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्री थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि उनके घर में रखे दो नग चांदी का पायल, एक चांदी की मूर्ति, 12 नग बिछिया, एक सोने का हार, 2 नग सोने का झुमका, एक सोने का मंगलसूत्र की चोरी कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व सीएसपी के एल सिन्हा के मार्गदर्शन में दर्री थाना प्रभारी विजय चेलक ने अपने मातहतों के साथ सघनता से चोरों की पतासाजी शुरू कर दी। इस दौरान शक के बिनाह पर अयोध्यापुरी निवासी एक नाबालिग सहित अभय गोस्वामी उर्फ ताता व अमित मरकाम को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई 2 लाख रुपये कीमती आभूषणों को भी बरामद कर लिया गया है।

मामले का खुलासा करते थाना प्रभारी विजय चेलक ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले को विवेचना में लेकर तीन लोगों से पूछताछ की गई, जिसमे उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। चोरी गई 2 लाख कीमती सामानों को बरामद कर तीनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी की माने तो तीनो आदतन चोर है जिन्होंने पूर्व में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिनमें से नाबालिग बालक छोटी जगह पर घुसकर घटना को अंजाम देता है।

Spread the word