December 23, 2024

रेलवे गेटमैन के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, कोरबा जिला पुलिस लिख रही कामयाबी की नई इबारत

कोरबा 21 अक्टूबर। कोरबा जिला पुलिस इन दिनों कामयाबी की नई इबारत लिख रही है। सिटी कोतवाली क्षेत्र में वृद्धा की अंधी हत्या और दर्री थाना क्षेत्र में सनसनीखेज चोरी की पतासाजी के बाद रेलवे गेटमैन के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाकर जिला पुलिस बल ने अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया है।

उरगा थाना क्षेत्र के चाम्पा- गेवरा रोड रेलखंड पर मड़वारानी से आगे नवलपुर में कार्यरत गेटमैन की रविवार रात की गई हत्या का मामला सुलझा लिया गया है। विभागीय शिकायत की रंजिशवश शराब के नशे में गेट कीपर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। मामले के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा ने बुधवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गत 18-19 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे उरगा थाना अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नवलपुर लेवल क्रासिंग गेट नंबर-11 में गेटमैन के पद पर कार्यरत 31 वर्षीय हरेश कुमार निवासी नालंदा बिहार की हत्या कर दी गई थी। प्रकरण में गेट कीपर अजय कुमार ध्रुव पिता स्व. कृष्णा 30 वर्ष, उसके सहयोगी छतराम यादव पिता ननकीराम 34 वर्ष, प्रेमदास महंत पिता शिव दास 28 वर्ष सभी निवासी ग्राम कचोरा एवं शत्रुघन कुमार पिता भुवन गिरी गोस्वामी 26 वर्ष निवासी नवलपुर नाका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Spread the word