November 22, 2024

बालको थाना: एस पी अभिषेक मीणा ने किया नव आगंतुक कक्ष का उद्घाटन

थाना उन्नयन, सौंदर्यीकरण एवं सम्मान समारोह आयोजित

कोरबा 10 दिसम्बर। जिले के थाना बालको नगर में आज नव निर्मित आगंतुक कक्ष का उद्घाटन के अवसर पर थाना उन्नयन, सौंदर्यीकरण एवं सम्मान समारोह पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के गरिमामय मुख्य आतिथ्य और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, थाना प्रभारी राकेश मिश्रा, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, थाना स्टाफ, BALCO स्टाफ, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के प्रत्रकारगण, सीनियर सिटीजन, आम नागरिकगण की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर थाना बालको द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्य हेतु अधिकारियों कर्मचारियों, पुलिस के साथ अपराध नियंत्रण में सहयोग करने वाले बालको के सिक्युरिटी आफिसर व गार्ड, क्षेत्र में CCTV कैमरा लगाकर अपराध नियंत्रण में सहयोगी पुलिस सहयोगीगण, क्षेत्र में शिक्षा, खेल आदि विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने प्रतिभावान छात्र, छात्रा, और समाज सेवा के ख्यातिलब्ध व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। वहीं जीवन पर्यंत समाज सेवा हेतु समर्पित वरिष्ठ नागरिको को शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बालको के वर्ष भर के अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उपलब्धियों और उत्कृष्ट विवेचकों व स्टाफ को भी पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।

थाना-बालकोनगर की उपलब्धियां वर्ष 2020

  1. थाना बालकोनगर एक नजर में थाना बालको औधोगिक क्षेत्र भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको नगर में स्थित है बालको क्षेत्रांतर्गत अधिकांश भाग वनों से घिरा हुआ है। थाना क्षेत्र में कुल 54 ग्राम है। कॉफी पांईट, परसाखोला, फुटहामुड़ा, केसला, रानीझरना, जैसे अनेक रमणीय एवं दर्शनीय स्थल है।
  2. सीसीटीवी कैमरा-थाना बालकोनगर क्षेत्रांतर्गत थाना भवन के अलावा महत्वपूर्ण सभी जगहों जैसे रूमगढ़ा, शिवनगर, चुईया, रिस्दी रोड, चेकपोस्ट, कॉफी पांईट रोड मे महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस एवं जन सहयोग से अनेक स्थानों पर लगभग 250 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं जिससे बदमाशों,संदिग्ध, असामाजिक, आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखकर अपराध नियंत्रण में सहायता मिल सके।
  3. थाना बालकोनगर के बीट सिस्टम को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र को कुल 05 बीटों में विभाजित कर अधिकारी एवं कर्मचारियों को लगाया गया है और व्यक्तिगत रूप से बीट के आरक्षकों को जिम्मेदारी देते हुए बीट क्षेत्र में महत्त्वतपूर्ण सराफा दुकान, बैंक, पोस्ट ऑफिस, इलेक्ट्रानिक दुकानें किरायेदार की जानकारी हेतु रजिस्टर संधारण किया गया है। लगभग 2250 किरायेदारों को सूचीबद्व कर लिया गया है एवं यह कार्य सतत रूप से जारी है। सीसीटीएनएस के माध्यम से जानकारी कम्पयूटर पर अपलोड की जा रही है।
  4. इस वर्ष कुल 11 बालक/बालिकाओं की गुमने की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर तत्परता पूर्वक 08 प्रकरणों में बरामदगी कर प्रकरण का निकाल किया गया है। थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में हुई चोरी, सेक्टर-01 बालको में हुई चोरी की प्रकरणों में बाहरी गिरोह के चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की संपत्ति बरामद किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया।
  5. इस वर्ष कुल हत्या के कुल 05 प्रकरण दर्ज किये गये है जिसमें 04 प्रकरणों आरोपियों की गिरफ्तारी किया जाकर प्रकरणों का निकाल किया गया।
  6. थाना परिसर का पूर्ण रूप से नवीनीकरण करते हुए सर्वसुविधा युक्त आगंतुक कक्ष का निर्माण कराया गया तथा थाना की साफ-सफाई रंग रोगन कराकर कार्य स्थल को बेहतर बनाया गया थाना परिसर एवं थाना के सामने अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगवाया गया ताकि सतत् रूप से निगरानी की जा सके।
  7. थाना बालकोनगर में ऑनलाईन एफआईआर और आन लाइन रोजनामचा लेखन का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है।

क्र. नाम संस्था विवरण
01 कु. रश्मि साहू दिल्ली पब्लिक स्कूल बालको कक्षा 12 वीं में 97.2 प्रतिशत जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया
2 कु. श्रुति यादव भारत एल्यूमिनियम कंपनी बालको इंटरनेशनल शूटिंग गेम में मेडल प्राप्त करने
03 महावीर प्रसाद पाण्डेय रूमगढ़ा मार्ग में कैमरा सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपराध रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने
04 भरत लाल साहू शिवनगर बालको में कैमरा सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपराध रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने
05 मोह. फरीद मेमन ग्राम चुईया सतरेंगा मार्ग सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपराध रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने

06 आनंद कमल सिंह बालको से रिस्दी रोड सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपराध रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने
07 चंदन मिश्रा अस्सिटेंट मैनेजर बालको थाना भवन के नवीनकरण कार्य में महत्त्वपूर्ण योगदान
08 अखिलेश गुप्ता जूनियर सिक्योरिटी आफिसर बालको चोरी के मामले में आरोपी की धर पकड़ में पुलिस का सहयोग करने
09 एस.के.सिंह सुपरवाईजर बालको टाउनशिप क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी कार्य में विशेष भूमिका
10 रविन्द्र सिंह सिविल सिक्योरिटी गार्ड चोरी के मामले में आरोपी की धर पकड़ में पुलिस का सहयोग करने

11 जनक नायक सिविल फिल्ड आॅफिसर बालको चोरी के मामले में आरोपी की धर पकड़ में पुलिस का सहयोग करने
12 दिलीप कुमार सिविल सिक्योरिटी गार्ड बालको चोरी के मामले में आरोपी की धर पकड़ में पुलिस का सहयोग करने
13 तारा शंकर एक्स सिक्योरिटी गार्ड बालको टाउनशिप में सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपराध की रोकथाम में पुलिस का सहयोग
14 संजय सिंह सिविल सिक्योरिटी गार्ड बालको टाउनशिप में सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपराध की रोकथाम में पुलिस का सहयोग
15 विमल शकिया सिविल सिक्योरिटी गार्ड बालको टाउनशिप में सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपराध की रोकथाम में पुलिस का सहयोग

16 हेमंत चन्द्रा सिविल सिक्योरिटी गार्ड बालको टाउनशिप में सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपराध की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करने
17 सनत कुमार डॉग हेन्डलर चोरी के मामले में आरोपी की धर पकड़ में पुलिस का सहयोग करने
18 अभिजीत चैहान डॉग हेन्डलर चोरी के मामले में आरोपी की धर पकड़ में पुलिस का सहयोग करने
19 राजकुमार परस्ते सिविल सिक्योरिटी गार्ड चोरी के मामले में आरोपी की धर पकड़ में पुलिस का सहयोग करने
20 सुनील कुमार बघेल सिविल सिक्योरिटी गार्ड चोरी के मामले में आरोपी की धर पकड़ में पुलिस का सहयोग करने
21 नीलम केरकेट्टा सहायक उप निरीक्षक म्हिला संबंधी अपराध निकाल करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करने
22 गणेश राम महिलांगे सहायक उप निरीक्षक पेडिंग अपराध निकाल एवं कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य करने
23 नरेन्द्र सिंह परिहार सहायक उप निरीक्षक चोरी के मामले में तत्काल आरोपी की धर-पकड़ कर मामले के निराकरण करने में महत्पूर्ण भूमिका
24 संतोष ताण्डी प्रधान आरक्षक क्रमांक-348 थाना के रिकार्ड संधारण में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने
25 जोगेन्द्र खुंटे प्रधान आरक्षक क्रमांक-366 थाना के रिकार्ड, रख रखाव एवं मोहर्रीर कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने

26 अजय सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक-284 बीट क्षेत्र में सूचना संकलन के लिये
27 कृष्ण कुमार खरिया आरक्षक क्रमांक-695 वरिष्ठ कार्यालय को समय पर महत्त्वपूर्ण जानकारी तैयार करने में उल्लेखनीय कार्य करने
28 गजेन्द्र पाटले आरक्षक क्रमांक-597 बीट क्षेत्र में सूचना संकलन एवं रजिस्टर संधारण में उल्लेखनीय कार्य
29 गौरव चन्द्रा आरक्षक क्रमांक-250 बीट क्षेत्र में सूचना संकलन एवं रजिस्टर संधारण में उल्लेखनीय कार्य
30 अजय रत्न कुर्रे आरक्षक क्रमांक-718 न्यायालीन कार्य को समय में निष्पादित करने
31 शत्रुहन बंजारे आरक्षक क्रमांक-508 बीट क्षेत्र में सूचना संकलन के लिये
32.श्री पी एल सोनी जी को साल श्रीफल व मास्क देकर सम्मानित किया।

Spread the word