राजधानी में कोकीन के साथ युवक- युवती बंदी
रायपुर 10 दिसम्बर। राजधानी के साथ दुर्ग-भिलाई में ड्रग्स की तस्करी करने वाले रैकेट की बड़ी चेन का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बुधवार की शाम राजेंद्रनगर में छापा मारकर तस्कर हर्षवर्धन शर्मा और उसकी सहयोगी युवती प्रीत कौर निरंकारी को पकड़ा। प्रीत मुंबई के ड्रग्स तस्करों से सौदा करती थी। रायपुर सप्लाई होने के बाद हर्षवर्धन और प्रीत राजधानी सहित राज्य के दूसरे बड़े शहरों में एजेंटों के बेचते थे। पुलिस की घेरेबंदी में फंसने के दौरान भी उनकी कार से ड्रग्स मिला है। पुलिस को प्रीत और हर्ष के बारे में क्लू ड्रग्स पैडलर रायडेन के फोन से मिला था। रायडेन मुंबई का ड्रग पेडलर है। पुलिस ने रायडेन को करीब दो महीने पहले पकड़ा था। उसी के बाद से ही प्रीत और हर्ष पुलिस के निगाह में थे। पूछताछ में हर्षवर्धन ने महिला मित्र भिलाई निवासी लखप्रीत कौर के साथ मिलकर कोकीन की सप्लाई करने की बात कबूली है। हर्षवर्धन की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर लखप्रीत भागने के फिराक में थी, जिसे पुलिस ने ट्रेस कर डीडी नगर रायपुर में रिंग रोड से गिरफ्तार किया। आजाद चौक सीएसपी अंकिता शर्मा, राजेंद्र नगर थाना पुलिस और डीडी नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। लखप्रीत और हर्षवर्धन से पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। इन दोनों के संपर्क में रहने वाले लोगों तक पहुंचने के प्रयास में पुलिस लग गई है।