November 22, 2024

छत्तीसगढ़ के कुमार स्वामी बनेंगे अजीत जोगी!

न्यूज एक्शन । पहले आओ पहल पाओ की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणाम आने के पहले ही सत्ता का सपना संजोए बैठी कांग्रेस सारी संभावनाओं को साधने में लगी है। माना जा रहा है कि त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में कर्नाटक का इतिहास दोहराया जा सकता है। 11 दिसंबर को चुनाव परिणाम की घोषणा होनी है लेकिन उसके पहले ही 15 साल से वनवास झेल रही कांग्रेस अब किसी भी हालत में सत्ता की बागडोर अपने हाथ में रखना चाहती है। त्रिशंकु विधानसभा की संभावनाओं को देखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को दिल्ली तलब कर सारी संभावनाओं पर विचार किया है। वहीं इसके पहले रायपुर में कांग्रेस के सभी विधानसभा प्रत्याशियों व जिला अध्यक्षों की बैठक हो चुकी है। जिसमें सरकार बनाने से लेकर विधायकों को एक जगह इक_ा होने का निर्देश भी दिया गया है। इससे साफ है कि कांग्रेस अब मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती है। जनचर्चाओं का बाजार गर्म है कि इसके लिए अभी से तैयारी कर ली गई है और गठबंधन सरकार बनाने की स्थिति में जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी से बात करने के लिए एक कांग्रेस नेता को भी अधिकृत किया जा रहा है। इस बात की चर्चा राजधानी के सियासी गलियारे में जमकर शोर मचा रही है। ऐसा कहने और सुनने वालों की राजधानी से लेकर ऊर्जाधानी तक में कमी नहीं है। इससे साफ है कि कहीं न कहीं कांग्रेस और भाजपा दोनों ही बहुमत को लेकर सशंकित है। कर्नाटक की तर्ज पर कांग्रेस सारी तैयारी कर चुकी है और यह भी साफ होता जा रहा है कि बिना जोगी के छत्तीसगढ़ में सरकार नहीं बनने वाली है। गठबंधन सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ के कुमार स्वामी अजीत जोगी होंगे।

Spread the word