November 22, 2024

कोदवारी में हाथियों ने मचाया उत्पात

कोरबा 16 फरवरी। जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों ने फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। बीती रात 18 की संख्या में अचानक पहुंचे हाथियों के दल ने डिविजन के एतमानगर रेंज अंतर्गत कोदवारी गांव में भारी उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने गांव के बाहरी क्षेत्र में स्थित दो मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे मकान के स्वामी एवं उसका परिवार बेघर हो गया है। जिस समय हाथियों ने इन घरों को निशाना बनायाए उस समय मकान मालिक व उसके परिवार के लोग वहां मौजूद नहीं थी। वन विभाग को हाथियों के क्षेत्र में आगमन की सूचना पहले ही मिल गई थी जिस पर उसका अमला हाथी मित्र दल के सदस्यों के साथ गांव पहुंच गए थे तथा सूनसान क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा था। वन विभाग के अधिकारियों की सलाह पर वहां रह रहे लोगों ने एक सरकारी भवन में जाकर शरण ले ली थी। आज सुबह वन अमले ने हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का सर्वे किये और इसकी रिपोर्ट एतमानगर रेंजर शहादत खान को दी। जिस पर उन्होंने इसे डीएफओ को प्रेषित कर दिया है। उधर पसान रेंज में मौजूद 12 हाथी फिर लौटकर केंदई पहुंच गया है। हाथियों के इस दल को ग्रामीणों ने आज सुबह बेलबंधा पहाड़ में विचरण करते हुए देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बेलबंधा पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गए हैं। हाथियों ने यहां कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। हाथियों का यह दल विगत कुछ दिनों से शांत है और केवल जंगल ही जंगल घूम रहे हैं। हाथियों द्वारा उत्पात नहीं मचाए जाने से क्षेत्र के लोगों ने राहत महसूस की है। इससे पहले हाथियों ने पसान व केंदई रेंज में उत्पात मचाकर ग्रामीणों तथा वन विभाग के नाक में दम कर दिया था।

Spread the word