April 14, 2025

मंच उड़ा, बाल बाल बचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत

मनेन्द्रगढ़ 16 फरवरी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के भाषण के दौरान हादसा हो गया। डॉ महंत इस हादसे में बाल-बाल बचे। मंच पर पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे, उन्हें भी कोई चोट नहीं आई।

ज्ञात हो कि विधानसभा अध्यक्ष श्री महंत आज सिद्धबाबा मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ पहुंचे थे। जब उन्होंने मंच से भाषण शुरू किया तो तेज आंधी शुरू हो गई। इससे मंच उखड़ गया। इससे चारों तरफ भगदड़ मच गई। लेकिन राहत की बात है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुए।

Spread the word