September 19, 2024

लूट के मामले में तीन आरोपी जेल दाखिल

कोरबा 16 मार्च। अपने शौक को पूरा करने के लिए नशा खोर वर्ग किसी भी स्तर तक जाने के लिए बेताब रहा करता है। कोरबा में पुलिस ने एक मामले में 3 आरोपियों को दबोचा है। नशाखोरों ने अपनी जरूरत के लिए एक ट्रैक्टर चालक से मारपीट करने के साथ मोबाइल और रुपए लूट लिए।

कोरबा पुलिस के हत्थे चढ़े यह तीन आरोपी हैं शिवा, संतोष केवट और दीपक राजपूत। नशे की स्थिति में इन्होंने जो कारनामा किया उसके चक्कर में एक ट्रैक्टर चालक भगऊँराम की जान पर बन आयी। कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर चालक अपने गंतव्य को जा रहा था तभी आरोपियों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट की। ट्रैक्टर चालक से मोबाइल और नगद राशि लूट ली गयी। पीड़ित के द्वारा इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। आनन-फानन में में टीम को काम पर लगाया गया जिसने आरोपियों को दबोच लिया। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 394, 34 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई पूरी की गई। इसके साथ ही आरोपियों को जेल भेज दिया गया। कोरबा क्षेत्र में करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसमें खतरनाक हो गया है इंजेक्शन और आयोडेक्स का नशा करने का आदी है। ऐसे लोग अपने शौक के लिए किसी पर भी हमला कर रहे हैं।

Spread the word