December 23, 2024

सोने से महंगा रेत , बाहुबलियों की चांदी

File photo

कोरबा । औद्योगिक नगरी कोरबा के रेत घाटों में खनन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके बाद भी घाटों से अवैध तरीके से रेत का उत्खनन जारी है। उत्खनन पर प्रतिबंध का फायदा जमकर उठाया जा रहा है। सोने से महंगा रेत की तर्ज पर अचानक रेत के दाम में भारी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। कुछ बाहुबलीनुमा लोगों ने अवैध रेत उत्खनन के साथ इसे औने पौने दामों में खपाने का धंधा खूब चमकाया है। सूत्र बताते है कि हाइवा 20 हजार तो ट्रेक्टर पंाच हजार प्रति ट्रीप की दर से कमाई की जा रही है। ऐसे में जरूरत मंद लोगों को रेत के लिए सोचना पड़ जा रहा है।

Spread the word