November 23, 2024

बारिश में फिर बढ़ेगी लालूराम कालोनीवासियों की समस्या

0 कई बार शिकायत फिर भी समस्या यथावत
कोरबा। लालूराम कालोनी में बारिश के समय कॉलोनीवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। घरों में बारिश का पानी घुस जाता है। जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बढ़ने के साथ मार्ग में कीचड़ भर जाता है, जिससे आवागमन प्रभावित होता है। जिसे लेकर कालोनीवासियों के अलावा अधिवक्ता एलएन अग्रवाल पीएमओ कार्यालय सहित कलेक्टर जनदर्शन में कई शिकायत कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी समस्या यथावत बनी हुई है। जिसे लेकर अधिवक्ता श्री अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को स्मरण पत्र सौंपते हुए समस्या निराकरण की मांग की है। उनका कहना है कि नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक-2 लालूराम कालोनी में भारी समस्या है। नगर निगम के अधिकारी कर्तव्यों के पालन में कोताही बरत रहे हैं। ब्लू डायमंड होटल से निकला गंदा पानी लगभग 120 फीट दूरी में स्थित बड़े नाले में न जाकर 1000-1500 फीट की दूरी से सड़क में बहता है। बड़े नाले के सीधे बहाव को मोड़कर बदल दिया गया है। एससीएमआईजी कॉलेज की गली में घुटनों तक गंदा पानी भर जाता है। घरों में जहरीले जीव जंतु घुस जाते हैं। इस समस्या को दूर करने उन्होंने नाला गहरीकरण, होटल के पानी को बड़े नाले में प्रवाहित करने, नाला में हुए निर्माण कार्य को चौड़ा करने तथा नाले के बहाव की दिशा सीधा करने की मांग की है। कई बार शिकायतों के बाद भी समस्या यथावत बनी हुई है। पहली बारिश से ही कॉलोनीवासियों की समस्या बढ़ गई है। जिसे लेकर जिला कलेक्टर को स्मरण पत्र लिखा गया है।
———–

Spread the word