September 20, 2024

सोसायटी में सब गोलमाल, रिकॉर्ड में किया जा रहा फर्जीवाड़ा

Exif_JPEG_420

कोरबा । शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में चावल का बंदरबांट किया जा रहा है। रिकॉर्ड में चावल स्टॉक ज्यादा दिखाया जा रहा है। जबकि भौतिक सत्यापन में स्थिति कुछ और ही है। दो दिन पूर्व ऐसे ही मामले में जिला कलेक्टर से कुछ सोसायटियों की शिकायत की गई थी। अब ताजा मामले में राताखार स्थित एकता महिला स्व.सहायता समूह सोसायटी में ऐसा ही फर्जीवाड़ा किए जाने की बात सामने आई है। सोसायटी में 800 क्विंटल कम चावल मिला है। प्रति क्विंटल 32 सौ रूपए के हिसाब से सोसायटी से रिकव्हरी किए जाने की संभावना है। ज्ञात रहे कि दो दिन पूर्व जिला कलेक्टर को सौंपे गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया था कि मानिकपुर में संचालित मां कंकालिन महिला स्व.सहायता समूह मानिकपुर आईडी क्रमांक 551001018 में 100616 किलो ग्राम एवं मां कंकालिन महिला स्व सहायता समूह पोड़ीबहार आईडी क्रमांक 551001017 में 24478 किलोग्राम एवं युवा प्राथमिक सहाकारी उपभोक्ता भंडार भिलाईखुर्द आईडी क्रमांक 551001052 में 10000 किलोग्राम एवं एकता महिला स्वसहायता समूह साकेत नगर आईडी क्रमांक 551001051 में 9000 किलोग्राम चावल शिकायत दिनांक की स्थिति में बिक रहा है परंतु दुकान में चावल 17 अगस्त 2019 की स्थिति में रिकॉर्ड के मुताबिक नहीं है। जितना खाद्य अधिकारी द्वारा नेट खाद्य डॉट सीजी डॉट निक डॉट इन में दर्शित दिख रहा है। आरोप है कि इसमें खाद्य अधिकारी , सहायक खाद्य अधिकारी फूड इंस्पेक्टर एवं रायपुर से नियुक्त कम्प्यूटर आपरेटर तथा दुकानदार की मिली भगत से भारी मात्रा में शासन को करोड़ों रूपए की चपत लगाई जा रही है।

Spread the word